अनंत अंबानी की खूबसूरत साली कितनी पढ़ी लिखी हैं ?

PC-pinterest

राधिका मर्चेंट की बहन अंजलि ने  जनरल मैनेजर - बिजनेस डेवलपमेंट के तौर पर EHPL से अपना करियर शुरु किया था। 

वह मैनेजर-मार्केटिंग और क्लाइंट आउटरीच एक्जीक्यूटिव रही फिर साल 2021 में बोर्ड में नियुक्त हुई। 

इसके बाद अंजलि ने खुद का बिजनेस शुरू किया और मायलोन मेटल्स की सह-स्थापना भी की। 

आज वो ड्राईफिक्स की सह-संस्थापक के नाम से जानी जाती है। साथ ही उनके नाम से हेयर स्टाइलिंग और ट्रीटमेंट क्लब का चेन है, जिसमे तब्बू से लेकर आलिया भट्ट तक हसीनाएं जुडी है। 

अंजलि मर्चेंट सुंदर के साथ- साथ पढ़ाई में भी अच्छी रही है, वो इकोल मोंडियल वर्ल्ड स्कूल और कैथेड्रल एंड जॉन कॉनन स्कूल से पढ़ाई की है। 

अंजलि के पास स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट, मैसाचुसेट्स से एंटरप्रेन्योरशिप और  बैब्सन कॉलेज की कई डिग्री है।

इसके बाद अंजलि ने लंदन बिजनेस स्कूल से MBA की पढ़ाई की है। 

अंजलि को 12 अलग-अलग देशों की संस्कृतियों के बारे में जानकारी है। साथ ही भाषाओं, वैश्विक अर्थशास्त्र, और अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन के बारे में अच्छी खासी जानकारी है।