चीयरलीडर्स कैसे करती हैं एक्स्ट्रा कमाई

हर चौके-छक्के पर डांस करती चीयरलीडर्स टूर्नामेंट में ग्लैमर का तड़का लगता हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं ये चीयरलीडर्स आती कहां से हैं? उनकी सैलरी कितनी होती है?

चलिए आपको सबकुछ बताते हैं विस्तार से..

ये चीयरलीडर्स मोटे पैकेज पर परफॉर्म करती हैं, उनका कॉन्ट्रैक्ट अधिकतम 20 हजार डॉलर तक हो सकता है। भारतीय करेंसी के हिसाब से लगभग 17 लाख रुपये।

पैकेज के अलावा पार्टी परफॉरमेंस बोनस, एलिमिनेटर बोनस अलग होता है।

अगर चीयरलीडर्स की टीम क्वालिफायर या फाइनल तक पहुंची है तो उस मैच का बोनस अलग मिलता है।

मैच के बाद या उससे पहले शाम की पार्टियों में जाने पर उनकी एक्स्ट्रा कमाई हो जाती है।

सैलरी के अलावा आईपीएल चीयरलीडर्स को हर मैच की मुफ्त टिकत मिलती है।

खाना, रहना और स्टेडियम में फ्री पार्किंग मिलती है।

वैसे भी यूरोपियन देशों की चीयरलीडर्स को किसी अश्वेत देश की चीयरलीडर्स से ज्यादा पैसे मिलते हैं।