धूप से हो गई है काली त्वचा? तो ये नेचुरल फेस पैक को लगाते ही हो जाएंगे गोरे
धूप के संपर्क में आने से त्वचा अपनी प्राकृतिक रंगत खो देती है
बाजार में महंगे टैनिंग हटाने वाले उत्पाद उपलब्ध हैं, लेकिन किफायती उपाय भी हैं
हम आपको एक होममेड फेस पैक के बारे में बताएंगे, जो त्वचा को गोरा बनाने में मदद करता है
एक कटोरी में एलोवेरा जेल, हल्दी पाउडर और शहद मिलाएं
फेस पैक को टैनिंग रिपेयर वाली जगह पर लगाएं और 15-20 मिनट तक लगा रहने दें
फेस पैक लगाने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें
एलोवेरा जेल त्वचा को ठंडा रखता है और टैनिंग को कम करता है
हल्दी त्वचा की रंगत निखारती है और शहद त्वचा को हाइड्रेट रखता है