हरीश साल्वे दिलाएंगे विनेश को मेडल, लेते हैं एक दिन की इतनी फीस

Photo Credit: Google

पेरिस ओलंपिक में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगट को उनके वजन के कारण फाइनल मुकाबले से पहले ही अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

इस फैसले के बाद विनेश ने इसके खिलाफ कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में याचिका दायर की है।

विनेश ने संयुक्त रजत पदक की मांग उठाई है। इस मामले की सुनवाई आज यानी 9 अगस्त को हो सकती है।

विनेश के इस विवाद में भारत के वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे उनका प्रतिनिधित्व करेंगे। साल्वे भारत के जाने-माने वकील हैं।

साल्वे का नाम भारत के सबसे अमीर वकीलों में आता है और वो एक दिन की ब 15 लाख रुपये फीस लेते है

साल 2017 में उन्होंने कुलभूषण जाधव का हाई-प्रोफाइल केस लड़ा था, जिसके लिए उन्होंने सिर्फ 1 रुपये फीस ली थी।

साल्वे ने कई मुश्किल केस लड़े हैं, जिसमें कुलभूषण जाधव केस, प्रो-बोनो ऑफर और यहां तक ​​कि पीएम नरेंद्र मोदी का केस भी शामिल है।