सरकार की कोशिशें फेल! इस देश में पैदा नहीं हो रहे बच्चे
दुनिया के कई देश जहां बढ़ती जनसंख्या को लेकर चिंतित हैं,
वहीं कुछ देश ऐसे भी हैं जो देश की जनसंख्या बढ़ाने की कोशिशों में लगे हुए हैं।
इन्हीं देशों में से एक है दक्षिण कोरिया,
जिसकी सरकार 2006 से देश की जनसंख्या बढ़ाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है।
देश की जीडीपी का 1 फीसदी यानी करीब 22 लाख करोड़ रुपए जनसंख्या बढ़ाने के लिए खर्च किए जा रहे हैं।
इसके अलावा सरकार टैक्स में छूट, मैटरनिटी केयर सुविधा और माता-पिता को देखभाल के लिए सरकारी सहायता दे रही है।
दक्षिण कोरिया में औसतन हर साल 0.7 फीसदी बच्चों का जन्म होता है।
फ्रांस, अमेरिका, चीन जैसे कई देश है जहां जनसंख्या कम हो रही है।