गाड़ियों की स्पीड को लेकर बदलाव कर रही सरकार!

Credit: Google

युवाओं में तेज रफ्तार से वाहन चलाने का क्रेज ज्यादा देखा जा रहा है। 

हर जगह गाडियां कितनी स्पीड में चलाई जानी चाहिए है, इसके अलग अलग नियम है

वहीं मंत्रालय ने अब सड़कों पर वाहनों की गति मापने वाले उपकरण को लेकर लोगों से राय मांगी है। 

मंत्रालय ने इस संबंध में सर्कुलर जारी किया है। 

लोगों से 11 जून तक इस संबंध में सुझाव देने को कहा गया है।

 अगर प्रमाणीकरण जरूरी है तो पहले से लगे उपकरणों का सत्यापन भी कराया जाए। 

पहले से लगे रडार उपकरणों का सत्यापन नए नियम लागू होने के एक साल के अंदर हो जाना चाहिए। 

गति सीमा में न्यूनतम सीमा (30 किमी/घंटा, 150 किमी/घंटा) शामिल होगी।

 नए नियम के बाद जिन पार्ट्स से छेड़छाड़ की गई है, उन्हें सील कर दिया जाएगा। 

उपकरण पर निर्माता और पता, सीरियल नंबर, जरूरी कनेक्टिंग यूनिट का संकेत और सीरियल नंबर अमिट अक्षरों में लिखा होना चाहिए।