गैस सिलेंडर की भी होती है एक्सपायरी डेट, ऐसे चेक करें वरना किसी दिन हो जाएगा ब्लास्ट

Pic Credit-Pinterest

क्या आप जानते हैं आपके किचन में रखे LPG सिलेंडर की भी एक्सपायरी डेट होती है

अगर आप टाइम पर सिलेंडर चेंज नहीं करते तो आप दुर्घटना का शिकार भी बन सकते हैं

एक्सपायरी डेट निकलने के बाद कंपनी आपके सिलेंडर को नए सिलेंडर के साथ चेंज कर देती है

आपकी रसोई में मौजूद गैस सिलेंडर पर 3 पट्टी होती हैं

इन पट्टियों पर एक स्पेशल कोड लिखा होता है, ये कोड ही गेस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट है

ये कोड हैं A-25, B-26, C-27 या D-29

इन कोडों में A का मतलब जनवरी, फरवरी और मार्च होता है, B का अप्रैल, मई और जून होता है, C का जुलाई, अगस्त, सितंबर और D का मतलब अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर होता है

कोड में पीछे दिए नम्बर एक्सपायरी ईयर बताते हैं