मोदी सरकार कहां से लेती है कर्ज? जानिए

Photo Credit: Google

सरकार तो सरकार है, उसे उधार लेने की क्या जरूरत है? 

अगर उधार ले रही है तो कहां से? 

इसका जवाब यह है कि सरकार के पास उधार लेने के दर्जनों तरीके हैं। 

एक तो घरेलू कर्ज, जिसे आंतरिक कर्ज भी कहते हैं। 

इसमें सरकार बीमा कंपनियों, कॉरपोरेट कंपनियों, आरबीआई और दूसरे बैंकों से कर्ज लेती है।

 दूसरा होता है सार्वजनिक कर्ज, जिसमें ट्रेजरी बिल, गोल्ड बॉन्ड और छोटी बचत योजनाएं शामिल हैं।

 सरकार आईएमएफ, विश्व बैंक और दूसरे अंतरराष्ट्रीय बैंकों से भी कर्ज लेती है, जिसे विदेशी कर्ज या बाहरी कर्ज कहते हैं।

 इसके अलावा जरूरत पड़ने पर सरकार सोना गिरवी रखकर भी कर्ज ले सकती है। 

जैसे 1990 में सरकार ने सोना गिरवी रखकर कर्ज लिया था।