कितनी दूर से देखना चाहिए TV? क्या आप भी कर रहे हैं ये गलती

टीवी की दुनिया पूरी तरह बदल गई है. अब तो जैसे टीवी ही लोगों के लिए पूरा संसार बन चुका है

स्मार्ट टीवी आने के बाद से तो ऐप्स सब्सक्रिप्शन से ही लोग अपने फेवरेट शोज देख रहे हैं

इसके अलावा आपने लोगों के घरों में बड़े-बड़े टीवी लगे देखे होंगे

लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीवी एक निश्चित दूरी से देखना चाहिए

चलिए जानते हैं कि कितनी दूरी से आपको टीवी देखना चाहिए

अगर आपके टीवी का साइज 43 से लेकर 50 इंच के बीच है तो 4.3 से लेकर 5 फीट की दूरी से ही आपको टीवी देखना चाहिए

जबकि 55 से 65 इंच के टीवी 5.5 से लेकर 6.5 फीट की दूरी पर होना चाहिए. ताकि आंखों पर असर ना पड़े

अगर टीवी का साइज इससे भी ज्यादा बड़ा है. यानी वह 70-85 इंच का है तो दूरी 8 से 8.5 फीट होनी चाहिए.

आज कल फुल एचडी वाले टीवी आते हैं तो अगर आपका भी वैसा ही टीवी है तो जो दूरी हमने बताई है, उसमें एक फीट का इजाफा और कर लें.

ऐसा करना से ना तो आपकी आंखों पर फर्क पड़ेगा और ना ही एंटरटेनमेंट में कमी आएगी