आपका iPhone असली है या नकली, ऐसे पता करें
Credit: Social Media
अगर आप भी आईफोन खरीदने की सोच रहे है।
तो इससे पहले ये जरूरी जानकारी पढ़ लें।
ताकी आईफोन खरीदते वक्त आप ये गलती ना कर सकें।
वो ये कि उन्हें पता ही नहीं चलता उसका फोन नकली है या असली।
ऐसे में आईफोन खरीदने से पहले ये बातें ध्यान रखें।
आप आईफोन के कुछ फीचर के जरिए ये जान सकते है आपका फोन असली है या नकली
सबसे पहले अपने आईफोन का IMEI नंबर चेक करें
आईफोन का एक 15-17 अंकों का यूनिक न्यूमेरिक नंबर होता है
इस कोड से आप चेक कर सकते है आपका फोन असली है या नकली
अपने आईफोन की सेटिंग में ट्रू टोन एक्टिव करें
इस तरह से आप नकली और असली आईफोन में पहचान कर सकते है।