तेजी से फैल रही आंखों में होने वाली बीमारी, ऐसे हैं लक्षण

आंखों में टियर फिल्म यानी आंसू की एक परत होती है, जो आंखों में नमी बनाए रखती है और उन्हें सुरक्षित करती है 

आंसू फिल्म में गड़बड़ी होने पर आंखों में सूखेपन की समस्या होती है।

ड्राई आई सिंड्रोम एक आम समस्या है जिसमें आँखों से पर्याप्त आँसू नहीं निकलते या आँसू बहुत जल्दी सूख जाते हैं।

ऐसे में इसके बारे में जानना बेहद जरूरी है.

ड्राय आई सिंड्रोम के लक्षण आंखों में जलन, चुभन और खुजली

आंखों में सूखापन और रेत जैसा महसूस होना आंखों से पानी निकलना आंखों में थकान, खासकर पढ़ने या कंप्यूटर का उपयोग करते समय

ड्राय आई सिंड्रोम के कारण

50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में ड्राय आई सिंड्रोम का खतरा ज्यादा होता है.

ड्राय आई सिंड्रोम के कारण

मेनोपॉज के दौरान महिलाओं में ड्राय आई सिंड्रोम का खतरा बढ़ सकता है.

कंप्यूटर या फोन का अत्यधिक उपयोग और स्क्रीन को देखते समय पलकें कम झपकाने से आंखों की आंसू वाली परत सूख सकती है।