खतरे में IPhone का हर यूजर, जल्दी से IPhone वालों को बता दें ये बात

Apple ने iPhone यूजर्स के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है

जिसमें कंपनी ने स्पाइवेयर हमलों को खतरनाक बताया है।

Apple ने कहा कि मर्सिनरी स्पाइवेयर अटैक होने वाला है, इसमें NSO ग्रुप का पेगासस भी शामिल हो गया है.

इस स्पाइवेयर अटैक में आपकी बैंकिंग डिटेल्स लीक हो सकती हैं, आपका अकाउंट खाली भी हो सकता है.

Apple के मुताबिक आपको कोई भी अनजान लिंक नहीं खोलना चाहिए.

यह बिल्कुल वैसे ही काम करता है जैसे iPhone सॉफ्टवेयर काम करता है

जिसके चलते अटैक की जानकारी नहीं मिलती

इसीलिए Apple ने अपने यूजर्स को लॉकडाउन मोड दिया है।

जिसके इस्तेमाल से यूज करने से अटैक से बचा जा सकता है

 आप इसे अगर ऑन करते हैं तो इसके बाद फोन नार्मल मोड में काम नहीं करेगा।