सालों पुरानी AC भी चलेगी नई जैसी, बस करें ये काम
Credit: Google
भीषण गर्मी का सिलसिला शुरू हो चुका है.
इस गर्मी से राहत पाने के लिए कई लोग अपने घरों में AC लगवाते हैं, जो एक महंगा प्रोडक्ट होता है.
आज हम आपको AC के रख-रखाव के बारे में कुछ खास बताने जा रहे हैं.
दरअसल, कई बार महंगे AC रख-रखाव के अभाव में जल्दी खराब हो जाते हैं.
विंडो AC हो या स्प्लिट AC, दोनों में ही फिल्टर होता है.
इस फिल्टर को हफ्ते में एक बार नियमित रूप से साफ करना चाहिए.
इससे न सिर्फ AC में आपको बेहतर एयर फ्लो मिलेगा, बल्कि कूलिंग कॉइल भी साफ रहेगी.
कूलिंग कॉइल गंदा होने पर लीक हो जाती है, जिसके बाद AC ठंडा नहीं होता.
कूलिंग कॉइल में थोड़ी सी लीकेज को ठीक किया जा सकता है,
एक से अधिक लीकेज होने पर कूलिंग कॉइल को बदलना पड़ता है.
इसलिए जरूरी है कि आप अपने AC के फिल्टर को नियमित रूप से साफ करते रहें.