सिर्फ 4500 रुपए में AC का मजा, बिजली का बिल भी ना के बराबर
गर्मी लगभग आ चुकी है। पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी शुरू हो गई है. जिसके चलते तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है.
ऐसे में सीलिंग पंखे गर्मी दूर करने में बहुत कम साबित हो रहे हैं
लेकिन अगर आप AC चलाते हैं तो इसकी कीमत ज्यादा होती है और बिजली का बिल भी बहुत ज्यादा आता है.
खासकर ये बिल लोअर क्लास व कुछ मिडिल क्लास लोगों के लिए न तो एसी खरीदना बजट में न ही आने वाला बिल.
अगर आप कम पैसे में AC का मजा लेना चाहते हैं.
व्यावसायिक शॉपिंग साइटों पर दर्जनों प्रकार के कूलर उपलब्ध हैं। जो आपके बजट में आएगा, यानी इन कूलर्स की कीमत 5000 रुपये से कम है.
24 लीटर की क्षमता वाला यह कूलर एक छोटे कमरे को एसी की तरह ठंडा करने में सक्षम है।
रिपोर्ट्स के अनुसार अमेजन, प्लिफ्कार्ट, मीशो आदि साइट्स पर शानदार कूलर्स की सेल चल रही है.
इस कूलर की कीमत 4709 रुपये है। इसके अलावा 20 लीटर की क्षमता वाला बजाज का फ्रियो कूलर भी फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है
यह आपके साथ-साथ आपके पूरे परिवार को ठंडा रखने में काफी मददगार साबित होगा।
इतना ही नहीं, इस कूलर की कीमत छूट के बाद 4500 रुपये है। साथ ही बिजली बिल भी आपके बजट में रहेगा.