एलन मस्क मचाने जा रहे हैं अंतरिक्ष में तबाही, जानिए पूरा प्लान

पिछले 20 सालों से भी अधिक समय से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन दुनिया भर के स्पेस मिशन के लिए अहम धुरी बना हुआ है

लेकिन अब ISS का खात्मा तय है, अब इसे नष्ट करने की उलटी गिनती शुरू हो गई है   

नासा ने इसे खत्म करने का प्लान बना लिया है. इस काम में एलन मस्क की एयरोस्पेस कंपनी SpaceX उसका साथ देगी

हाल ही में अमेरिकी स्पेस एजेंसी ने ISS को गिराने के लिए स्पेसएक्स को ठेका दिया है 

एलन मस्क की कंपनी का ‘खूंखार’ ड्रैगन डीऑर्बिट व्हीकल इस काम को अंजाम देगा.

2030 तक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को रिटायर होना है, तब स्पेसएक्स इसे गिराने की कार्रवाई शुरू करेगी

ऐसे में स्पेस स्टेशन का कोई हिस्सा पृथ्वी के आबादी वाले हिस्से में गिर गया तो तबाही हो सकती है

ऐसे में स्पेस स्टेशन का कोई हिस्सा पृथ्वी के आबादी वाले हिस्से में गिर गया तो तबाही हो सकती है