महाविनाश तय? नहीं मान रहा इजरायल!
इजरायल और ईरान के बीच तनाव के बीच बड़ी खबर आई है, इजरायल टकराव की तैयारी कर रहा है
वहां के राजनीतिक संगठन और सेना भी ईरान को सबक सिखाने की बात कर रहे हैं.
मंगलवार को इसे लेकर हुई कैबिनेट बैठक में भी ईरान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के लिए मंजूरी दी गई.
हालाँकि, जवाबी हमला कब शुरू किया जाएगा? इसे लेकर अभी समय या तारीख तय नहीं हुई है.
ईरान पर हमला करने को लेकर इजराइल असमंजस में है क्योंकि अमेरिका और यूरोप ने उसे संयम बरतने की सलाह दी है.
देश के हालात को देखते हुए बेंजामिन नेतन्याहू सरकार पर जवाबी कार्रवाई करने का दबाव है.
ऐसे में कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसलों के कई अहम मायने निकाले जा रहे हैं.
इजराइल का आरोप है कि तेहरान परमाणु बम तैयार करने में जुटा है. इजराइल ईरान के परमाणु कार्यक्रम को अस्तित्व के लिए खतरा मानता है
इजरायल ईरान के सैन्य ठिकानों को सीधा या साइबर हमला करके बदला ले सकता है.
यह ईरान को एक संदेश होगा और इसमें कम लोग भी मारे जाएंगे.