क्या हीरा चाटने से हो जाती है मौत? जानें सच्चाई
धरती पर मौजूद हीरे को सबसे महंगी चीजों में शामिल किया जाता है. इसका इस्तेमाल गहने बनाने और कांच काटने जैसे दूसरे कामों में किया जाता है
कई लोगों का आज भी यह मानना है कि हीरे को चाटने से इंसानों की मौत हो जाती है
लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है कि हीरे को चाटने के बाद इंसान की मौत हो जाती है, आइए जानें
ये सिर्फ मिथक है या कही-सुनाई बात ही है कि हीरा चाटने के बाद इंसान की मौत हो जाती है
हीरा कोई जहरीला पदार्थ नहीं होता है, इसलिए इसे चाटने से किसी की मौत नहीं हो सकती है
आज तक के इतिहास में कोई भी व्यक्ति हीरा चाटने की वजह से नहीं मारा गया है
अगर आप इस कठोर पदार्थ को निगल लेते हैं तो इससे आपकी जान को खतरा जरूर हो सकता है
विज्ञान कहता है कि अगर आप हीरे को निगल लेते हैं तो 35% संभावना होती है कि आप खतरे में पड़ सकते हैं लेकिन मर नहीं सकते