हल्के में न लें बार बार मुंह का सूखना, हो सकती हैं खतरनाक बीमारी

गर्मी के मौसम में बार बार पानी पीने के बाद भी मुंह सूखा रह जा रहा है

मुंह के सूखने को हल्के में न लें, ये कई गंभीर और खतरनाक बीमारियों का संकेत हो सकता है

हेल्थ विशेषज्ञों के मुताबिक ऐसा तब होता है जब सलावरी ग्लैंड ठीक तरह से काम नहीं करता, इसकी वजह से बड़ी दिक्कत हो सकती है

कई बार ऐसा दवाईयों के साइड इफेक्ट की वजह से होता है

कुछ पोषक तत्वों की कमीं की वजह से भी ऐसा होता है

डायबिटीज के पैसेंट्स को भी इस परेशानी का सामना करना पड़ता है

ये HIV AIDS का भी लक्षण हैं

स्मोकिंग भी ड्राई माउथ का एक कारण हैं