ITR भरते समय न करें ये गलती, हो सकती बड़ी परेशानी

Credit: Social Media

डिजिटल क्रांति ने लोगों के जीवन को बेहद आसान कर दिया है

डिजिटल क्रांति ने लोगों की जिंदगी को बहुत आसान बना दिया है

अब भुगतान से लेकर ITR दाखिल करने तक का सारा काम ऑनलाइन किया जा सकता है।

आयकर विभाग ने ITR दाखिल करने के लिए 31 जुलाई 2024 की तारीख तय की है

और आखिरी तारीख का इंतजार करने के बजाय जल्द ही यह काम कर लेना फायदेमंद है।

लेकिन, ऑनलाइन ITR दाखिल करते समय कुछ खास सावधानियां बरतना जरूरी है।

अपनी आय के हिसाब से ITR दाखिल करें।

रिटर्न दाखिल करते समय अपनी निजी जानकारी न छिपाएं

पैन नंबर, नाम और पता बहुत सावधानी से और दस्तावेजों के अनुसार भरें

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अपने बैंक खातों की सही जानकारी दें

इनकम  के साथ-साथ फॉर्म में कटौती से जुड़ी जानकारी भी जरूर दें। 

आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ITR दाखिल करने के बाद उसे इलेक्ट्रॉनिक वेरिफिकेशन (EVC) के जरिए सत्यापित करना न भूलें।