इस देश में की जाती है मगरमच्छ की खेती, ये है वजह

मगरमच्छ को काफी खतरनाक जीव माना जाता है

लेकिन क्या आप जानते हैं किस देश में पाले जाते हैं मगरमच्छ

सबसे ज्यादा मगरमच्छ थाईलैंड में पाले जाते हैं

यहां लगभग 1000 फार्मो में 12 लाख से अधिक मगरमच्छ पाले जाते हैं

मगरमच्छ पालने का मुख्य उद्देश्य उनकी स्किन मीट और ब्लड है

मगरमच्छ के पित्त की कीमत 75,000 रुपये प्रति किलो है

जबकि इसके खून की कीमत 1000 रुपये प्रति लीटर है