चीन ने लैब में बनाया खतरनाक वायरस, 3 दिन में ले लेगा जान
चीन के वैज्ञानिकों ने लैब में एक नया वायरस बनाया है
ये वायरस तीन दिन में एक व्यक्ति की जान ले सकता है
इस वायरस को हेबेई मेडिकल यूनिवर्सिटी में बनाया गया है
हेबेई मेडिकल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने इसके प्रभावों का अध्ययन करने के लिए इबोला जैसा एक नया वायरस बनाया है
यह स्टडी रोगज़नक़ की गहरी समझ हासिल करने के प्रयास में घातक इबोला वायरस का अनुकरण करने के लिए एक सिंथेटिक वायरस का उपयोग करता है
इबोला वायरस के घटकों से आविष्कार किया गया यह खतरा एक बहुत ही विवादास्पद शोध माना जा रहा है
सीरियाई हैम्स्टर्स पर इसका टेस्ट किया गया था
इनमें 5 नर और 5 मादाएं थीं जिन्हें इस वायरस का इंजेक्शन दिया गया
जिसके बाद 3 दिन के अंदर सभी की मौत हो गई