तेजी से फैल रहा है चिकनपॉक्स, जानें इसके बचाव
भारत में चिकन पॉक्स के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं
केरल में चिकन पॉक्स के 6,744 मामले सामने आ चुके हैं
संक्रमण के चलते अब तक बच्चों सहित नौ लोगअपनी जान गंवा चुके हैं
चिकनपॉक्स वैरिसेला जोस्टर वायरस की वजह से फैलता है
शुरूआती लक्षण में स्किन रैशिज और बुखार आता है, ये लक्षण 10 दिन तक बने रहते हैं
चिकनपॉक्स से बचाव के लिए वैक्सीन मौजूद है, ये आमतौर पर 12 से 15 महीन और 4 से 6 साल की उम्र में दी जाती है
ये चिकनपॉक्स के मरीज के संपर्क में आने पर भी फैलता है तो कोशिश करें कि ऐसे व्यक्ति के संपर्क में न आए
खांसते और छींकते समय मुंह को हाथ की कोहनी से दबाकर ही छींके जिससे कि इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके