272 बार सांप ने काटा फिर भी जिंदा, जानिए कैसे
हिमाचल प्रदेश के 92 साल के अमर सिंह के मुताबिक बचपन से अब तक उन्हें 272 बार सांप ने काटा
मगर उन पर सांप के जहर का कोई असर नहीं हुआ
अमर सिंह ने बताया कि उन पर सांप के जहर का असर नहीं होता है
दरअसल उन पर सांप के जहर का असर इसलिए नहीं होता क्योंकि वह नमक नहीं खाते हैं
अमर सिंह के मुताबिक जो नमक नहीं खाता उस पर जहर का असर नहीं होता है.
वहीं विज्ञान इस बात को नहीं मानता है.
विज्ञान का मानना है कि अगर किसी को सांप मे काट लिया है तो असर होना तय है.
वहीं कुछ इतिहासकार मानते है कि चंद्रगुप्त पर जहर का असर इसलिए नही होता था
चाणक्य बचपन में ही कुछ मात्रा में जहर का खुराक दिया करते थे
ताकि चंद्रगुप्त को दहर देकर मारने की कोशिश की जाए तो उनके शरीर में जहर से लड़ने की क्षमता पहले से हो.