हाथ पैर की मुड़ी हुई उंगलियां इस बीमारी का देती हैं संकेत

हमारा शरीर बॉडी पल रही बीमारी के संकेत पहले से ही देने लगता है

हाथ-पैरों की अजीब ढंग से मुड़ी हुई उंगलियां भी एक गंभीर बीमारी का संकेत हैं

इस बीमारी का नाम है सोरियाटिक गठिया (Psoriatic Arthritis)

सोरियाटिक गठिया किसी भी उम्र के शख्स को हो सकता है

सोरियाटिक गठिया में हाथ पैरों की उंगलियां अजीब ढंग से मुढ़ने लगती हैं

इस बीमारी की वजह से जोड़ों में दर्द, हाथ-पैर मोड़ने में दिक्कत और सूजन हो सकती है

इस बीमारी में शरीर लाल चकत्ते देखने को मिलते हैं

इन लक्षणों को पहचानकर हम जल्द से जल्द बीमारी का इलाज शुरू कर सकते हैं