ATM कार्ड वाले कभी न करें ये गलती, वरना होगा भारी नुकसान
Credit: Google
54 साल के बिजनेसमैन एक दिन इंस्टाग्राम चला रहे थे, तभी उन्हें एक विज्ञापन नजर आया.
विज्ञापन में बैंक कार्ड को अपग्रेड करने का तरीका बताया था.
इस झांसे में विक्टिम आ गया और वह अपने रुपये गंवा बैठा.
इसके बाद विक्टिम को एक ऐप इंस्टॉल करने को कहा.
इसके साथ ही कुछ इंस्ट्रक्शन दिए, जिन्हें फॉलो करने को कहा.
ऐसे में आरोपी ने विक्टिम से डिटेल्स आदि कलेक्ट कर ली.
इसके बाद डाउनलोड ऐप से अपने बैंक के पुराने कार्ड को स्कैन करने को कहा. इसके बाद एक OTP आया.
इसके बाद विक्टिम को दो अन्य मैसेज आए और उन मैसेज में विक्टम को ट्रांजैक्शन की डिटेल्स शेयर की थी.
इसके बाद विक्टिम को पता चला कि उसके बैंक अकाउंट से 1.33 लाख रुपये रुपये उड़ा लिए हैं.
इसके बाद युवक ने पुलिस की इसकी जानकारी दी
आप भी इसी तरह के विज्ञापन में न आए, और सतर्क रहें