पिछले साल सात अक्टूबर से छिड़ी जंग में अब तक 32,916 फलस्तीनी मारे जा चुके हैं.
इजरायल ने हमास को पूरी तरह से बर्बाद करने की कसम खा रखी है. उसको पूरा करने के लिए गाजा पर हमला तेज कर दिया गया है.
इजरायल की तरफ से किए गए हवाई हमले में गाजा के वर्ल्ड सेंट्रल किचन में छह विदेशी नागिरक और एक उनका फलस्तीनी ड्राइवर मारे जा चुके है।
जिसके बाद इजरायल के हमले और तेज हो गए है, पूरी दुनिया इस हमले का विरोध कर रही है
अमेरिका स्थित गैर-सरकारी संगठन WCK की स्थापना 2010 में हैती में एक बड़े भूकंप के बाद किया गया था.
जिसका काम आपदा में लोगों को भोजन कराने का है और इसी टीम पर इजरायल ने हमला कर दिया. जो गाजा में लोगों का पेट भर रही है।
इजरायली सेना ने मंगलवार जो हमले किए इसमें 'वर्ल्ड सेंट्रल किचन' के छह विदेशी नागिरक की मौत हो गई.
हमले में एक भारतीय मूल की महिला लालजावमी फ्रैंककॉम की भी मौत हो गई, जिसकी मां मिजोरम की रहने वाली हैं.
हमले में कई देशों के नागरिक की मौत हुई, इसका विरोध और जांच के लिए बात इजरायल के पीएम से की है.
इजराइल डिफेंस फोर्सेज ने गाजा में एक सहायता काफिले पर हवाई हमले में मारे गए वर्ल्ड कंट्रोल किचन (डब्ल्यूसीके) के सात कर्मचारियों की मौत पर माफी मांगी है
मंगलवार देर रात एक बयान में, आईडीएफ प्रमुख हर्ज़ी हलेवी ने कहा कि "गलत पहचान" के कारण वर्ल्ड सेंट्रल किचन के सात कर्मचारी मारे गए