Credit: Google
सोना-चांदी...एक लाख रुपये, अंबानी परिवार ने 50 कपल को दिए ढेर सारे गिफ्ट
अंबानी परिवार ने 50 से ज़्यादा गरीब जोड़ों की शादियां करवाई हैं।
तो चलिए आपको बताते हैं कि शादी में अंबानी परिवार ने इन लोगों को क्या दिया?
अंबानी परिवार ने हर जोड़े को मंगलसूत्र, शादी की अंगूठी और नाक की पिन समेत कई सोने-चांदी के गहने तोहफे में दिए।
इसके अलावा हर दुल्हन को स्त्रीधन के तौर पर 1 लाख 1 हज़ार रुपए का चेक भी दिया गया।
हर जोड़े को एक साल के लिए किराना और घरेलू सामान भी तोहफे में दिया गया
जिसमें बर्तन, गैस चूल्हा, मिक्सर, गद्दे, तकिए आदि 36 तरह की ज़रूरी चीज़ें शामिल थीं।
सामूहिक विवाह में मौजूद लोगों के लिए एक भव्य भोज का भी आयोजन किया गया।
आपको बता दें कि इससे पहले मार्च में अंबानी परिवार ने जामनगर में अन्न सेवा भी की थी जिसमें 51000 लोगों को खाना खिलाया गया था।