करोड़पति बनने का गजब का फार्मूला

Credit: Social Media

एक समय था जब करोड़पति बनना बहुत मुश्किल लगता था,

लेकिन आज के समय में यह इतना मुश्किल नहीं है।

इसकी वजह यह है कि आज आपके पास कई तरह के साधन हैं जो निवेश पर बेहतर रिटर्न देते हैं।

 म्यूचुअल फंड भी ऐसी ही एक स्कीम है। 

अगर आप कम समय में करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपको 12-15-20 का फॉर्मूला अपनाना होगा। 

12-15-20 के औसत में 12 का मतलब है 12% का औसत रिटर्न,

15 का मतलब है आपको 15 साल तक निवेश करना है और 20 का मतलब है आपको हर महीने 20,000 रुपये निवेश करने हैं।

इस रिपोर्ट के साथ अगर आप 30 साल की उम्र में निवेश करना शुरू करते हैं तो आप 45 की उम्र तक खुद को करोड़पति बना सकते हैं।