बिना छिला खीरा खाने के हैं कमाल के फायदे
Credit: Social Media
मन में यह सवाल आता है कि खीरे को छीलकर खाना चाहिए या बिना छीले। आइए आज हम आपको बताते हैं।
खीरा छीलकर खाना चाहिए या नहीं?
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक खीरे को छीलकर नहीं खाना चाहिए.
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार गर्मियों में खीरे को बिना छीले खाना ज्यादा फायदेमंद होता है
बिना छिलके वाला खीरा खाने से पेट काफी देर तक भरा रहता है।
जिससे खाने की लालसा नहीं होती और हम ज्यादा खाने से बच जाते हैं।
ऐसा खीरे के छिलके और पूरे खीरे में मौजूद फाइबर के कारण होता है।
खीरे के छिलके में विटामिन A पाया जाता है।
खीरे के छिलके में एस्कॉर्बिक एसिड पाया जाता है, जो त्वचा को नुकसान से बचाता है और त्वचा को चमकदार बनाता है।
खीरे के छिलके में पाया जाने वाला विटामिन ए आंखों की रोशनी बढ़ाने में फायदेमंद होता है।
इस तरह देखा जाए तो खीरे को बिना छीले खाना ज्यादा असरदार होता है।