वर्ल्ड कप में भारत के लिए खतरे की घंटी!
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 में प्रवेश कर चुकी है।
यहां उसका पहला मुकाबला 20 जून को अफगानिस्तान से होगा।
यह मैच बारबाडोस की राजधानी ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा।
यह मैदान भारतीय टीम के लिए अब तक काफी बदकिस्मत रहा है।
इस मैदान पर उसने अब तक एक भी टी20 मैच नहीं जीता है।
यानी जीत का खाता भी नहीं खुल पाया है।
ऐसे में टीम के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है।