में एक ऐसा भी देश है, जहां सरकार ने लगाया मरने पर बैन
नार्वे देश के लॉन्ग इयरबेन शहर में मरने पर लगाया है सरकार ने बैन
शहर में प्राण त्यागने और मृत शरीर को दफनाना पर है बैन
जब किसी इंसान की मौत शहर में होती है, तो उसे शहर से करीब 2000 किमी दूर दफनाया जाता है
शहर आर्टिक सर्किल में स्तिथ है, जिस वजह से सरकार ने यह कानून बनाया है
ठंड के कारण यहां हमेशा बर्फ जमी रहती है और तापमान भी काफी कम रहता है
शहर में जब लाश दफनाई जाती है तो वह सड़ती नहीं है बल्कि अपने ओरिजनल फॉर्म में ही रहती है
ओरिजनल फॉर्म में रहने के कारण बॉडी में वारयस और बैक्टीरिया जम जाते हैं
वारयस और बैक्टीरिया के कारण लोगों की जान भी जा सकती है
सरकार ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए शहर में मरने पर बैन लगाया है