गाय की डकार से हीरे बना रहा शख्स, तरिका जान आप भी हो जाओगे हैरान

Credit: Google

अगर चाहो तो सबकुछ संभव है!

आईपॉड के आविष्कारक टोनी फैडेल ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है।

दरअसल, फैडेल एक नई क्रांति ला रहे हैं।

वह गाय की डकार और गोबर से निकलने वाली मीथेन को हीरे में बदल रहे हैं।

इन हीरों का इस्तेमाल आज इलेक्ट्रॉनिक्स में भी हो रहा है।

उन्होंने कहा, पिछले कुछ सालों में मैंने अरबों उत्पाद बनाए हैं, जिनका लोग आज भी इस्तेमाल कर रहे हैं।

लेकिन अब मैं अपना ज्यादातर समय ऐसे उत्पाद बनाने में लगा रहा हूं जो धरती की मदद करें।

फैडेल ने कहा, इसी के तहत हम गाय के डकार और पाद से न‍िकले मीथेन को हीरे में बदल रहे हैं