AC जितनी कूलिंग देगा कूलर, बस करें ये काम

गर्मियों ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है

गर्मी से राहत पाने के लिए लोग कूलर और AC का इस्तेमाल करते हैं

लेकिन कभी कभी कूलर कम ठंडी हवा देने लगता है

ऐसे में कुछ टिप्स हैं जिन्हें फॉलो करने के बाद आपका कूलर AC जितनी कूलिंग देने लगेगा

अक्सर मोटर पुराना और बेकार होने पर कम कूलिंग देने लगता है, ऐसे में टाइम पर अपना मोटर चेंज करें

मोटर चेंज करें

कूलर के पैड्स में गंदगी फंस जाती है जिस वजह से वो कम ठंडी हवा देने लगता है, इसलिए कूलर की साफ सफाई बहुत जरूरी है

पैड्स की करें सफाई