लाखों रूपए की एक बिस्किट, कीमत जान खुली रह जाएंगी आंखे
इस एक बिस्किट की कीमत में आप न जाने कितने आईफोन, एक लग्जरी गाड़ी या और कई बड़ी कंपनियों के शेयर खरीद सकते हैं।
दुनिया के सबसे बड़े जहाज टाइटैनिक से भी इस बिस्किट का कनेक्शन जोड़ा जा रहा है। जेम्स फेनविक नाम के शख्स के पास ये बिस्किट था।
दरअसल, इस बिस्किट का पैकेट टाइटैनिक के लाइफ बोट में रखा था। जब से टाइटैनिक डूबी है उसके बाद से इससे जुड़ी चीजों की डिमांड दुनिया भर में बढ़ गई है।
दरअसल, जब टाइटैनिक डूबा उस दौरान फेनविक का जहाज भी समुद्र में था।
जब टाइटैनिक डूब रहा था उस दौरान उसने अपनी जहाज राहत बचाव कार्य में लगा दिया तब उसे ये बिस्किट वहीं मिला।
इस बिस्किट की नीलामी टाइटैनिक के डूबने के सालों बाद की गई, जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई गई।
आम बिस्किट की तरह ये बिस्किट भी मैदा, पानी और चीनी के घोल से तैयार किया गया है। जिसकी साइज 10 सेमी है।
इस बिस्किट की कीमत इतनी है की इसमें आप लाखों के सामान खरीद सकते है।