77 सुइयां…तांत्रिक ने लड़की का इतना बुरा हाल कर दिया
Photo Credit: Google
ओडिशा में एक तांत्रिक ने इलाज के नाम पर 19 साल की लड़की पर काला जादू किया।
इसके बाद जब लड़की ने सिर में दर्द की शिकायत की तो उसके परिजन उसे अस्पताल ले गए।
अस्पताल में सीटी स्कैन कराया गया, जिसमें पता चला कि लड़की के सिर में सुइयां फंसी हुई हैं।
अब तक डॉक्टरों ने सर्जरी के जरिए लड़की के सिर से 77 सुइयां निकाली हैं।
यह सर्जरी ओडिशा के बुर्ला स्थित वीर सुरेंद्र साईं इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च के डॉक्टरों ने की।
डॉक्टरों ने काले जादू की शिकार लड़की के सिर से 70 सुइयां निकालीं।
इसके एक दिन बाद न्यूरोसर्जन की एक टीम ने फॉलोअप सर्जरी की, जिसमें फिर से सात सुइयां निकाली गईं।
संस्थान के निदेशक भाभाग्रही रथ ने बताया कि अब तक दो सर्जरी में लड़की के सिर से 77 सुइयां निकाली जा चुकी हैं।