पढ़ने लिखने की उम्र में बहकी 450 लड़कियां
राजस्थान के बूंदी जिले में नाबालिग लड़कियों के घर से लापता होने के चिंताजनक आंकड़े सामने आए हैं।
इन्हें जानकर हर कोई हैरान है।
नाबालिग लड़कियों के घर से लापता होने का यह चौंकाने वाला कारण सामने आया है।
बूंदी जिले के लिए ये आंकड़े चिंताजनक हैं।
छोटी काशी में पढ़ाई की उम्र में नाबालिगों के घर से लापता होने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं।
इसे नासमझी कहें या प्रेम जाल, हर महीने एक दर्जन नाबालिग बहकावे में आकर अपने घर से लापता हो रही हैं।
कई थानों में 450 नाबालिग लड़कियों के लापता होने या बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले दर्ज हो चुके हैं।
इसका सबसे बड़ा कारण परिजनों की लापरवाही और मोबाइल का दुरुपयोग माना जा रहा है।
घर से लापता होने वाली ज्यादातर नाबालिग लड़कियां आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से होती हैं।
पुलिस ने इन लड़कियों की तलाश कर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया,
जहां से इनके परिजनों का पुनर्वास किया गया।