एक कमरे में 14 लड़के और 4 लड़कियां,  नजारा देख पुलिस रह गई सन्न

पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है जो अमेरिकी नागरिकों से ठगी करता था।

गंज थाना पुलिस ने 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने संचालक समेत 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें चार युवतियां भी शामिल हैं।

पुलिस ने मौके से 29 लैपटॉप, 40 मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद की हैं।

ठग अमेरिकी नागरिकों के कंप्यूटर व लैपटॉप हैक कर लेते थे, फिर तकनीकी मदद देने के नाम पर बड़ी कंपनियों के नाम पर ठगी करते थे।

फर्जी एप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर विदेशियों से क्रिप्टो करेंसी में पैसा लेते थे और उसे कैश करवा लेते थे।

एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि सरगना शिवम को पकड़ लिया गया है। गिरोह करोड़ों की ठगी कर चुका है।

गंज थाना पुलिस ने बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज किया है। गिरोह पुष्कर रोड स्थित डिलाइट होम स्टे में ठहरा हुआ था।