MS Dhoni के बारे में वो 10 बातें जो नहीं जानते होंगे आप

इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो चुका है

महेंद्र सिंह धोनी ने CSK की कप्तानी छोड़ दी है

ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम और उनके फैंस इस सीजन में काफी इमोशनल हैं

पिछले 16 सालों से सीएसके की कप्तानी कर रहे माही ने एक शानदार फिनिशर हैं

धोनी ने बतौर कप्तान और एक विकेटकीपर के रूप में भी CSK को IPL की सबसे सफल टीमों में से एक बनाया है

MS Dhoni IPL में अक्सर नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने आते हैं हालांकि, उन्होंने 7 पारियों में नंबर-3 पर बल्लेबाजी की है

MS Dhoni IPL करियर के 8 मैचों में बिना विकेटकीपर मैदान में उतर चुके हैं

IPL का एक ऐसा भी सीजन रहा है जहां धोनी को एक भी स्टंपिंग करने का मौका नहीं मिला

IPL में सुरेश रैना के बाद सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी धोनी हैं

धोनी IPL में कभी भी टाई मैच का हिस्सा नहीं बने

IPL में माही ने 23 अर्धशतक जड़े हैं

आठ पारियों में MS Dhoni  का स्ट्राइक रेट 200 से ज्यादा रहा