1 लाख के बना दिए 45 लाख, जानिए कैसे हुआ कमाल
इस शेयर में 10 साल पहले ₹1 लाख लगाए होते तो आज बढ़कर ₹45 लाख हो जाते
ये झूठ नहीं सच है, चलिए जानते है आखिर कैसे
दरअसल पैरामाउंट कम्युनिकेशंस प्रमुख केबल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है
पिछले 10 साल में यह दलाल स्ट्रीट पर स्मॉलकैप सेगमेंट में टॉप गेनर्स में रही है।
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग का कहना है कि, कंपनी ने 21.57 रुपये प्रति के हिसाब से वारंट जारी किए थे।
पैरामाउंट कम्युनिकेशंस के Shares ने एक साल में निवेशकों के पैसे को ड़बल किया है।
इस दौरान शेयर में 123 फीसदी की भारी बढ़ोतरी हुई है
दो साल में इस शेयर का रिटर्न 415 फीसदी रहा है और 3 साल में 655 फीसदी तक
पिछले 10 साल में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों के पैसे को 4,561 फीसदी तक बढ़ा दिया है
यानी की अगर आप 10 साल पहले 1 लाख रुपये खर्च करते तो आपको आज 45 लाख रूपये मिलते।
पैरामाउंट कम्युनिकेशंस केबल-इलेक्ट्रिकल उद्योग में काम करने वाली स्मॉलकैप कंपनी है।