India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंड का कहर जारी है। ठंड के चलते लोगों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। राजस्थान के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से कोहरे की चादर छाई हुई है। इसी बीच प्रदेश के किस इलाकों में पार 3 डिग्री से भी कम रहा। इसके अलावा बढ़ती ठंड को देखते हुए मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी कर दिए गए हैं। एक दो दिन में बारिश की भी संभावना जताई जा रही है।
राजस्थान में मौसम का रुख देखते हुए मौसम विभाग के निदेशक, ‘राधेश्याम शर्मा बताते हैं, राजस्थान के कुछ हिस्सों में भीषण शीतलहर जारी है। राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर में 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। घना कोहरा छाया हुआ है। जयपुर हवाई अड्डे पर दृश्यता घटकर 50 मीटर से भी कम हो गई। राजस्थान के कुछ हिस्सों में 8 और 9 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 10 जनवरी के बाद ठंड का एक और दौर देखने को मिलेगा…’
#WATCH | Jaipur, Rajasthan: On weather developments in the state, Director of Meteorological Department, Radheshyam Sharma says, "…Severe cold wave persists in some parts of Rajasthan. The lowest minimum temperature in the state has been recorded in Sikar at 1 degree Celsius.… pic.twitter.com/UyKn52AiRz
— ANI (@ANI) January 4, 2024
जयपुर 8.6°
श्री-गंगानगर 7.4°
चुरू 6.6°
जोधपुर 8.8°
बीकानेर 6.8°
जैसलमेर 6.4°
उदयपुर 8.2°
कोटा 11°
#WATCH | Rajasthan: A layer of thick fog can be seen covering parts of Jaipur amidst cold waves in winter.
(Visuals shot at 7:20 am) pic.twitter.com/Mv0j8hZ8IX
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 5, 2024
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी को मिली जान से मारने…