Thursday, July 4, 2024
HomeUncategorizedMEGA JOB FAIR: संभाग स्तरीय मेगा जॉब फेयर में पहुंचे CM गहलोत,...

MEGA JOB FAIR: संभाग स्तरीय मेगा जॉब फेयर में पहुंचे CM गहलोत, बोले-देश में गरीब अमीर की खाई बढ़ रही है, ऐसा नहीं होना चाहिए

- Advertisement -

MEGA JOB FAIR:  अजमेर में चन्द्रबरदाई स्टेडियम में कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग द्वारा मेगा जॉब फेयर के दूसरे व अंतिम दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Gehlot) शामिल हुए। यहां पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने युवाओं को अपोइंटमेन्ट लेटर भी दिया। गहलोत ने जॉब देने वाले कंम्पनी प्रतिनिधियों को सम्मानित किया।

दो महिलाओं को सहायता राशि के रूप में पचास पचास हजार रुपए के चेक भी दिए। मुख्यमंत्री को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से काले झंडे दिखाने व प्रदर्शन करने की योजना थी, लेकिन समारोह से पहले ही पुलिस ने हटा दिया और पकड़ कर ले गई।

हिन्दुस्तान सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन गया

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अभी जॉब फेयर के लिए ही आया हूं और वापस रवाना हो जाऊंगा। इससे अन्दाज लगा सकते हो कि जॉब फेयर कितना अहम है। आज जो चुनौतियां है वो महंगाई व बेरोजगारी है। पहले चाइना में सबसे ज्यादा जनसंख्या थी, अब जो आंकड़ा आ रहा है, उसमें हिन्दुस्तान सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन गया है। आबादी तो बढ़ गई लेकिन रोजगार मिले, निवेश बढे़ं, यह बहुत जरूरी है। तीन लाख से ज्यादा नौकरी लगा रहे और डेढ़ लाख लग चुकी।

हर सरकार की सरकारी नौकरी देने की सीमा होती है

सरकारी नौकरी देने की हर सरकार की सीमा होती है। राजस्थान का ऐसा माहौल बनाने की इच्छा है कि यहां निवेश बढे़ ताकि इंडस्ट्री लगेगी, रोजगार मिलेंगे। यह सोचकर काम कर रहे हैं कि हर क्षेत्र में राजस्थान आगे बढेगा तो नम्बर वन होगा। राजस्थान में गांव हो या शहर, यहां टेलेन्ट की कोई कमी नहीं।

शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान ने प्रगति की है। राजस्थान सरकार प्रतिवर्ष 22 हजार करोड़ स्वास्थ्य पर खर्चकर रही हैं। राइट टू हैल्थ कानून सोच समझकर दिया। राइट टू हैल्थ व ओपीएस को सक्सेस करके बताएंगे।

सरकार ने जो बीड़ा उठाया है, वो काम कर रही है

जल जीवन मिशन, सोलर में आगे बढ़ रहे हैं। गांव व शहर में शानदार सड़कें बनी है। सरकार ने जो बीड़ा उठाया है, वो काम कर रही है। सरकार ने घोषणा की कि पचास हजार का लोन पांच लाख नौजवानों को देंगे लेकिन बैंक वाले मदद नहीं कर रहे। कुछ लोगों को बड़ी मुश्किल से लोन मिला।

कईं क्षेत्रों में राजस्थान कीर्तिमान स्थापित किया है

राजस्थान उभरता हुआ राजस्थान है। कईं क्षेत्रों में राजस्थान कीर्तिमान स्थापित किया है। ज्यादातर काम ऑनलाइन होने लगे है। वो ही आगे बढ़ते हैं, जहां शांति व सदभावना होती है। चाहे परिवार, समाज, गांव, प्रदेश व देश हो। देश में गरीब अमीर की खाई बढ़ती जा रही है।जोकि नहीं होना चाहिए।

महंगाई राहत कैम्प लगाने जा रहे हैं और इन शिविरों में सोशल वर्क करें। सुकून मिलता है, अपनी भागीदारी निभाएं। लेकिन विशेष रूप से गर्मी का ध्यान रखे। फोरकास्ट हुआ है कि इतिहास में ऐसी गर्मी नहीं पड़ी, वैसे पड़ने वाली है।

जिनकों रोजगार मिला है, उनको बधाई

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि सरकार ने कईं फैसले लिए जो सबके लिए है। युवाओं को आह्वान करते हुए कहा कि सौ कैम्प लगेंगे और बड़ी कंपनिया भी आएगी। अभी जिनकों रोजगार मिला है, उनको बधाई। खेल एवं कौशल, नियोजन व उद्यमिता मंत्री अशोक चांदना ने सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ की।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने योजनाओं के माध्यम से गरीब, किसान व बुजुर्गों की पीड़ा को कम किया। हर क्षेत्र में राजस्थान का विकास किया। जिसके कारण आज राजस्थान मॉडल बन गया है।

 

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular