Thursday, July 4, 2024
HomeUncategorizedBhilwara: जिला स्तरीय जनसुनवाई तथा जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की...

Bhilwara: जिला स्तरीय जनसुनवाई तथा जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक का हुआ आयोजन, 118 प्रकरणों की हुई सुनवाई

- Advertisement -

Bhilwara: राज्य सरकार द्वारा जन भावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान हेतु त्रिस्तरीय व्यवस्था को लेकर ग्राम पंचायत, ब्लॉक एवं जिला स्तर तक जनसुनवाई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक

जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को जिला कलेक्टर आशीष मोदी के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन डॉ. राजेश गोयल की अध्यक्षता में राजीव गांधी सेवा केंद्र के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में आयोजित की गई।

118 प्रकरणों की हुई सुनवाई

जिसमें आमजन के विभिन्न प्रकरणों की सुनवाई कर लंबित प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों को अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वारा जांच के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति के 43 परिवादो व जिला स्तरीय जनसुनवाई में विभिन्न मसलों से जुड़े कुल 118 प्रकरणों में सुनवाई की गई और संबंधित अधिकारियों को इनमें परिवादी की शिकायत का निराकरण करने के आदेश दिए।एडीएम गोयल ने उपस्थित अधिकारियों को जनसुनवाई में आने वाले प्रकरणों के प्रभावी एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण के निर्देश दिए।

समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश 

अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में अवैध निर्माण, अतिक्रमण, सरकारी जमीन पर कब्जा, सड़क निर्माण, सीवरेज लाइन सुधार, सड़क, नाली निर्माण, गड्ढे भरवाने, तथा दिव्यांग पेंशन से संबंधित विभिन्न परिवादो पर संबंधित विभागीय अधिकारियों से चर्चा करते हुए समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए।

इस दौरान बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ शिल्पा सिंह, उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा विनोद कुमार, पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र दायमा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सत्यपाल जांगिड़, डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला, सतर्कता समिति सदस्य सुरेश बम्ब सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व परिवादी मौजूद रहे।

ALSO READ: IPL 2023: कप्तानी करते नजर आए विराट कोहली, टॉस के दौरान नही दिखें दोनों टीमों के कप्तान

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular