India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Udaipur Violence: उदयपुर में शुक्रवार को एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना के बाद इलाके में तनाव हो गया. इस मामले पर आज उदयपुर निगम ने आरोपी छात्र के अवैध घर पर बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है। बुलडोजर की कारवाई के समय बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात रही। वहीं ड्रोन कैमरे से पूरे इलाके में निगरानी की जा रही है। नगर निगम की दो जेसीबी ने यह कार्रवाई की।
सबसे पहले आरोपी के घर का लाइट कनेक्शन काटा गया। इसके बाद जेसीबी ने अवैध घर को ध्वस्त किया. इससे पहले भारी पुलिस बल के साथ निगम दल दीवान शाह कॉलोनी पहुंचा। नगर निगम के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे. जानकारी के अनुसार यह मकान फॉरेस्ट लैंड पर बना हुआ था।
चाकूबाजी में घायल हुए छात्र की हालत अभी तक नाजुक बनी हुई है। घायल छात्र का इलाज डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है. जिस अस्पताल में छात्र का इलाज चल रहा है। वहां पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
Also read : Jaipur News: उपमुख्यमंत्री ने की पीड़ित परिवारों की आर्थिक सहायता, बेसमेंट में डूबने से हुई थी मौत
यह घटना शुक्रवार को सुबह हुई थी। वहीं, इससे पहले दोनों छात्रों की कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर बहस भी हुई थी। शुक्रवार को छात्र बैग में चाकू लेकर पहुंचा और दूसरे छात्र पर हमला कर दिया। इस घटना की जानकारी स्कूल स्टाफ को तब लगी, जब क्लास में शोर शुरू हुआ। जिसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को पता चली वैसे ही बड़ी संख्या में भीड़ सड़कों पर उतर आई और बाहर खड़े वाहनों पर पथराव शुरू कर दिया. साथ ही भीड़ ने कई वाहनो मे आग लगा दिया। इस घटना से पूरे शहर में अराजकता फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने किसी तरह स्थिति पर काबू पाया गया।
Also read: Udaipur News: दोस्ती ना करने पर युवक ने लड़की को ट्रेन के आगे दिया धक्का, आरोपी गिरफ्तार