India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर में चाकूबाजी में घायल छात्र को लेकर दुखद ख़बर सामने आई है। चार दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच जूझता रहा घायल छात्र ने दम तोड़ दिया। राजस्थान के उदयपुर में चाकूबाजी में घायल छात्र को लेकर दुखद ख़बर सामने आई है। चार दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझता रहा घायल छात्र ने दम तोड़ दिया। छात्र को 16 अगस्त से उदयपुर के एमबी अस्पताल में इलाज चल रहा था। छात्र की हालत पहले दिन से ही नाजुक बनी रही।
चाकू से घायल छात्र को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आदेश पर जयपुर से तीन विशेषज्ञ चिकित्सकों को भेजे जाने के बाद रविवार को कोटा से भी विशेषज्ञ चिकित्सक उदयपुर पहुंचे। विशेषज्ञ आरएनटी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के साथ समन्वय करते हुए छात्र के उपचार में लग गए, घायल छात्र की 24 घंटे नजर रखी जा रही थी। इस दौरान चिकित्सकों की विशेष टीम लगातार छात्र की हालत की मॉनिटरिंग करते रहे। मां बच्चे की स्वस्थ होने की तमाम तरह की दुआएं करती रही। लेकिन इन सबके बीच छात्र सोमवार को दम तोड़ दिया।
अस्पताल परिसर में जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल सहित पुलिस के सभी अधिकारी मौजूद हैं। परिसर के बाहर अतिरिक्त पुलिस बलों का अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इस दौरान प्रशासन सभी से शहर में शांति बनाए रखने की अपील की है। शहर में इंटरनेट पर पाबंदी आज रात 10 बजे तक जारी रहेगा। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी छात्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। इस दौरान शहर में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं भी सामने आई। इसी को देखते हुए प्रशासन ने विशेष सावधानी बरतते हुए मौके पर पुलिस बल की भारी तैनाती की है।
घायल छात्र की मां बार-बार बेसुध हो रही है। परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार के लोग माँ को सांत्वना दे रहे हैं लेकिन वह रो-रो कर बेहोश हो जा रहीं हैं। रविवार को भी मुखर्जी चौक में रोते-रोते उनकी तबीयत बिगड़ गई। लोगों ने पानी पिलाकर उन्हें सांत्वना दी तो कुछ सुधार हुआ। जिसके बाद एक बार अस्पताल परिसर में भी माँ की तबीयत बिगड़ गई, ऐसे में चिकित्सकों से जांच करवाई गई।
Also Read: Jodhpur Rape Case: 3 साल की मासूम के साथ हुई हैवानियत, आरोपी CCTV में कैद