India News RJ ( इंडिया न्यूज ),Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी देश की राजधानी दिल्ली जैसा हादसा हुआ है। जयपुर के विश्वकर्मा क्षेत्र में दो घरों के बेसमेंट में भारी बारिश से पानी भरने से यह हादसा हुआ है जिसमे चार साल की एक माशूम बच्ची समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गई। इस हादसे के करीब 7 घंटे बाद जयपुर प्रशासन द्वारा राहत बचाव और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शवों को बरामद किया गया। राजस्थान में हो रही लगातार बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है।
जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में भारी बारिश के कारण दो घरों के बेसमेंट में पानी भर गया जिसकी वजह से पानी में डूबने से एक माशूम समेत 3 लोग समय रहते बेसमेंट से बाहर नहीं निकल पाए जिनकी पानी में डूबने से मौत हो गई। बेसमेंट में काफी ज्यादा पानी भर गया जिससे राहत बचाव अभियान और प्रशासन को राहत बचाव के लिए काफी दिक्कतें उठानी पड़ी। लगभग 7 घंटे तक राहत बचाव अभियान चलाकर शवों को बरामद किया जा सका।
राजस्थान में लगातार बारिश मुसीबत बनी हुई है। 31 जुलाई को करौली में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक बुधवार 31 जुलाई को पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में भारी बारिश हुई है। सबसे अधिक करौली में 80 मिमी बारिश दर्ज हुई है। नादिन ली प्रिंस हवेली, फतेहपुर बस स्टैंड, मंडावा रोड अंडरपास पुलिया समेत बहुत से निचले इलाकों में भारी जलभराव हो गया है। बहुत से घरों और दुकानों के बेसमेंट में पानी भर गया है। बारिश की वजह से कुछ जगहों पर सड़कें भी धंसी हैं।