India News ( इंडिया न्यूज ) Rajasthan News: कोटा में प्रशासन ने दोपहर के 11 बजे से 2 बजे तक इंटरनेट बंद करने के निर्देश दिए हैं। इंटरनेट को बंद करने का कारण राजस्थान लोक सेवा द्वलारा आयोजित लाइब्रेरियन, असिस्टेंट प्रोफेसर और शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक की एग्जाम में गोपनियता बनाए रखने के लिए है। । बता दें कि यह परीक्षा 7 नजवरी को 11 बजे से 2 बजे के बीच होगा।
जानकारी के मुताबिक आयोजित होने वाले परीक्षा के लिए संभाग में कुल 64 केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए लगभग 400 पुलिस के जवान को तैनात किया जा रहा है। एग्जाम को लेकर शहर पुलिस अधिक्षक शरद चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 64 एग्जम सेंटर पर 21 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे। सभी केंद्रों पर कुल 400 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है। अभ्यर्थी की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन समेत, बस स्टैंड और अन्य जगहों पर भी पुलिस बल तैनात रहेगी।
वहीं मोबाइल गश्त के लिए 750 पुलिस के जवानों को लगाया जाएगा और मोबाइल गाड़ियां भी लगाई जाएगी। इसके साथ ही आरपीएससी के एग्जाम के लिए अजमेर में भी इंटरनेट सेवा तीन घंटे रखने का फैसला लिया गया है। वहीं लोक सेवा आयोग कि आने वली परीक्षाओं को देखते हुए आयोग भवन से 300 मीटर की दूरी तक धारा 144 लागू की गई है।