India News ( इंडिया न्यूज ) Rajasthan Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन राज्यों में जीत की संभावना के साथ भाजपा मुख्यालय दिल्ली पहुंच गए हैं। इस बीच लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज की जीत ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है, सबका साथ, सबका विकास’ के विचार की आज जीत हुई है । उन्होंने आगे कहा आज आत्मनिर्भर भारत का संकल्प जीत गया है, वंचितों को तरजीह देने का विचार जीत गया है, देश के विकास के लिए राज्यों के विकास का विचार जीत गया है।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi says "Today's mandate has also proved that there is zero tolerance against corruption, appeasement and familism. The country thinks that if anyone is effective in eliminating these three evils, it is BJP only. The campaign against… pic.twitter.com/RamYJjw6U5
— ANI (@ANI) December 3, 2023
‘मैं देश की ‘नारी शक्ति’ के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं. मैं अक्सर अपनी रैलियों में कहता था कि ‘नारी शक्ति’ ने तय कर लिया है कि चुनाव में बीजेपी का झंडा बुलंद होगा।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi says, "I want to express my gratitude to the 'Nari Shakti' of the country. I would often say during my rallies that 'Nari Shakti' has decided that BJP's flag will rise high in the elections…" pic.twitter.com/xB7f2hr9RW
— ANI (@ANI) December 3, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि आज हम नतीजे देख रहे हैं, मध्य प्रदेश में बीजेपी का कोई विकल्प नहीं है। बीजेपी 2 दशक से सत्ता में है और इतने लंबे समय के बाद भी बीजेपी पर लोगों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है।
इस बीच प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन ने ये भी कहा कि ये नतीजे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान तक सीमित नहीं रहेंगे। इन नतीजों की गूंज दूर तक जाएगी, साथ ही इन चुनावों की गूंज पूरी दुनिया में भी सुनाई देगी।
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at BJP headquarters in Delhi as the party wins Rajasthan Assembly elections and leads in Madhya Pradesh and Chhattisgarh. #ElectionResults pic.twitter.com/6SS6v0ILhj
— ANI (@ANI) December 3, 2023