India News (इंडिया न्यूज़), Promise Day: वैलेंटाइन वीक का आज पांचवा दिन है। इस दिन कपल अक्सर एक दूसरे को वादें करते है। ऐसे में वे एक दूसरे को कई वादें करते है जैसे की वे हमेशा साथ रहेंगे, एक दूसरे को सुनेंगे समझेंगे आदि। प्रॉमिस डे मनाने के लिए ये सारे वादें तो हम करदेते है पर क्या आप जानते है कि प्रॉमिस डे की शुरुआत कब हुई? या इसके पिछे की कहानी क्या है? नहीं।
एक रिश्ते में एक दूसरे से वादें करना तो अज्ञात वास से चलता आ रहा है। देखा जाए तो एक वादा के जरिए एक दूसरे को भविष्य में भी साथ निभाने का आश्वासन देना अपने आप में एक बहुत ही खुबसूरत तरीका है। इसे आपका रिश्ते और भी निखर जाता है। आप जिससे प्यार करते हैं साथ हमेशा के लिए चलना तथा ये जानना कि आप उसके साथ जिंदगी का हर खुबसूरत मोड़ देखेंगे, उसके साथ जीने के हसीन विचारों में से एक है।
प्रोमिस डे को मनाने का सबसे बहतरीन तरीका एक-दूसरे को किए खास वादों को एक पेपर पर लिख अपने पार्टनर को उपहार दें। वहीं ऐसे में आप अपने रिशते के शुरुआती सालों को भी याद कर अपना दिन सेलिब्रेट कर सकते है।
ये भी पढ़े- Surya Mantra: सूर्यदेव की किरणों जैसी चमकेगी किस्मत, इन शक्तिशाली मंत्रों का करें जाप