India News(इंडिया न्यूज़),Earthquake: जापान में में नए साल की शुरुआत ही भूकंप से हुई है। सोमवार को 7.5 तीव्रता के इक भयानक भूकंप ने जापान को हिला डाला है। इस जोड़दार भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है।
सोमवार 1 जनवरी को मध्य जापान के इशिकावा प्रान्त में भूकंप आया है। जापान सागर के किनारे स्थित निगाता, टोयामा, इशिकावा प्रान्तों में सुनामी को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है। इन क्षेत्रों के लोगों को तुरंत खाली करने की सलाह दी है।
एनएचके द्वारा सूचित किया गया है कि सुनामी की चेतावनी दी गई है। लोगों से इशिकावा, निगाता, टोयामा और यामागाटा प्रांतों के तटीय इलाकों को जल्दी से छोड़ने का आग्रह किया गया है। इशिकावा में नोटो प्रायद्वीप में 5 मीटर तक की लहरें उठने की आशंका है।
A massive earthquake has struck Ishikawa Prefecture, central Japan. A tsunami warning has been issued for Niigata, Toyama, Ishikawa prefectures of the Japan Sea side of the country. People in these area must evacuate immediately.https://t.co/bZpiKm8wIN pic.twitter.com/hl9ERDhF8C
— NHK WORLD News (@NHKWORLD_News) January 1, 2024
ये भी पढ़ें-ISRO: इसरो ने साल की शुरुआत में ही लॉन्च किया स्पेशल…