Thursday, July 4, 2024
Homeट्रेंडिंगCity of Rats: इस शहर पर चूहों ने किया कब्जा, सरकार भी...

City of Rats: इस शहर पर चूहों ने किया कब्जा, सरकार भी परेशान, जानें मामला

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), City of Rats: इस समय की बात की जाए तो दुनिया में कई तरह की समस्या पैदा हो रही है, रुस-यूक्रेन के बीच काफी समय से युद्ध चल रहा है, तो वहीं इजरायल अपने ऊपर हुए हमले का बदला लेने के लिए वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहा है, वहीं  इन सबसे इतर एक देश ऐसा भी है, जिस पर चूहों ने हमला कर दिया है, सुनने में आपको ये बात भले ही अजीब लगे लेकिन ये पूरी तरीके से सच है।

ये है पूरा मामला

सुनने में आपको ये बात भले ही अजीब सी लग रही हो लेकिन ये पूरी तरह से सच है, यहां चूहों की संख्या इतनी ज्यादा हो गई है कि हर तरफ महामारी फैल रही है, हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया की, जहां वॉटर बॉडी में चूहों की लाश तैरती नजर आ रही है, ये वही वॉटर बॉडी जिससे पूरे शहर में पानी की सप्लाई होती है, इस मामले को लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस समय देश में चूहों की संख्या इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि स्थिती दिन-प्रतिदिन बदतर होती जा रही है, समय रहते अगर सरकार ने इस पर कोई कदम नहीं उठाया तो वो दिन दूर नहीं जब शहर को छोड़ने पर लोग मजबूर हो जाए।

Read More:

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular